ऊपर के समाचार के पीछे सनाढ्य समाज की एक गौरव रचयिता मैडम के कार्य करने का तरीका है जो शासकीय ढर्रे से बिलकुल अलग ही है.
रचयिता अवस्थी त्रिपाठी , इस समय देओरी (एम पी ) की मुख्य नगरपालिका अधिकारी हैं, और रोज एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं.
रचयिता मैडम , जबलपुर के संगीता – राकेश अवस्थी की बेटी हैं और उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में स्नाकोत्तर उपाधि इंदौर से प्राप्त की है.
समाज की ऐसी बेटी का हार्दिक अभिनन्दन।